देश के लोगों के लिए अच्छी ख़बर है, और गर्व कि बात भी है. कि मध्यप्रदेश का व्यक्ति एशिया कप में कमेंट्री करेगा. इतना ही नहीं इनको तीन दशकों से कमेंट्री करने का अनुभव भी है. और यह कॉमेंट्री सीधे भोपाल आकाशवाणी से करेंगे.
गौरतलब हो कि मध्यप्रदेश के कमेंटेटर दामोदर प्रसाद आर्य. भोपाल आकाशवाणी पर हीरो एशिया कप, पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच का आँखों देखा हाल आपको सुनाएँगे.
रविवार को होगा मैच
यह मैच रविवार को खेला जायेगा. जिसकी मेजबानी भारत करेंगा. आपको बता दें कि हीरो एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में खेला जा रहा है।
भारत और कोरिया के बीच यह मैच
भारत और कोरिया के बीच यह मैच खेला जाएगा.इस मैच का प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केंद्रों पर शाम 7 बजकर 25 मिनट से मैच समाप्ति तक किया जाएगा.
तीन दशक है अनुभव
दामोदर प्रसाद आर्य पिछले तीन दशकों से रेडियो और टीवी पर विभिन्न खेलों की कमेंट्री करते आ रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट, हॉकी और कबड्डी के विश्व कप मैचों की कमेंट्री की है.

0 टिप्पणियाँ