भोपाल :- (न्यूज़ डेस्क) लम्बे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी ख़बर निकल कर सामने आई है. मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा अब जल्द ही सरकारी नौकरियों में अपनी उम्मीदवारी का फॉर्म भरकर भागीदारी कर सकते हैं.
इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने 28 विभागों में खाली पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करदी है. जिसके अंतर्गत समूह-2 और समूह-3 के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी.
कर्मचारी चयन मंडल के डायरेक्टर संकेत मालवीय ने बताया कि "ईएसबी" द्वारा सभी परीक्षाओं का कैलेंडर इसी साल के शुरुआती माह में ही जारी कर दिया गया था. अब इच्छुक उम्मीदवारों से भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इसके बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
9 सितंबर से भरे जाएंगे फॉर्म
भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म 9 सितंबर से भरना शुरू हो जाएंगे वहीं आबेदन फॉर्म भरने कि अंतिम तिथि 23 सितंबर है. अभ्यर्थी भरे हुए आवेदन पत्र में 28 सितंबर तक संशोधन कर सकेंगे. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 28 सरकारी विभागों के 339 खाली पदों को भरा जाएगा.
अक्टूबर में होगी परीक्षा
सभी पदों के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा अक्टूबर 2025 में चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. 28 विभागों की संयुक्त परीक्षा 28 अक्टूबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के एक से दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
इन विभागों के लिए होगी भर्ती परीक्षा
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा प्रयोगशाला तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक, निरीक्षक नापतौल, रेशम संचालनालय में रेशम निरीक्षक के 28 पद, नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्री सिविल के 15 पद, इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर में स्वच्छता निरीक्षक के 5, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संचालनालय में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के 65, नियंत्रक नापतौल में 29 पद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रसायनज्ञ और प्रयोगशाला सहायक के पद सहित अन्य पदों पर कर्मचारी चयन मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा होगी.
कौन से अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस बालों को केवल 250 रुपये का शुल्क देना होगा. इसके साथ ही 60 रुपये का पोर्टल शुल्क भी देना होगा.

0 टिप्पणियाँ