Ticker

6/recent/ticker-posts

दतिया के निचरौली गांव में ग्रामीणों ने त्रिपाल लगाकर किया महिला अंतिम संस्कार

 

दतिया:- (न्यूज़ डेस्क) दतिया के निचरौली गांव में शनिवार को एक 95 साल की महिला का अंतिम संस्कार त्रिपाल के नीचे किया गया. शमशान घाट पर टीन शेड न होने और तेज बारिश के बीच त्रिपाल का सहारा लेकर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया. ग्राम पंचायत ने व्यवस्था के लिए जनपद से अप्रूवल मांगा है.



त्रिपाल के नीचे विधि-विधान से हुआ अंतिम संस्कार 


निचरौली गांव निवासी रामकिशन पाल की 95 वर्षीय मां कोशा बाई का बीमारी के चलते निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम होना तय था. लेकिन जैसे ही परिजन शमशान घाट लेकर पहुंचे, बारिश होने लगी. शमशान घाट पर टीन सेट नहीं होने से ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे शव को रख अंतिम संस्कार करना पड़ा. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत त्रिपाल (पॉलीथिन) का इंतजाम कर अस्थायी आश्रय बनाया और विधि-विधान से अंतिम संस्कार कराया. 


सरपंच ने क्या कहा 


ग्राम पंचायत निचरौली के सरपंच गौरव यादव ने बताया, शमशान घाट पर टीन सेड था लेकिन कुछ दिन पहले तेज हवा में उड़ गया. हमने जनपद से अप्रूवल मांगा है. जैसे ही अप्रूवल मिलेगा टीन शेड लगवा दिया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ