सिवनी (न्यूज़ डेस्क): किसान खेत न्याय यात्रा में तुलसी चौक पर आयोजित सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया. पटवारी ने कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, किसानों को समय पर खाद तक उपलब्ध नहीं हो रही है. किसानों को लंबी - लंबी लाइनों में लग कर खड़ा होना पड़ रहा है.
![]() |
| Kisan nyay yatra |
"राहुल गांधी की बातें सच साबित हो रही हैं”
जीतू पटवारी ने अपने भाषण में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी का मजाक पढ़ते थे. लेकिन आज वही बातें सच साबित हो रही हैं. राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग की थी और उसकी जरूरत आज हर जगह महसूस की जा रही है.
![]() |
| Ind24live.in, kisan nyay yatra |
चुनाव आयोग पर भी उठाए सवाल
पटवारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के सामने गड़बड़ी के सबूत रखे थे, लेकिन आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बजाय भाजपा के प्रवक्ता और मंत्री सफाई देने सामने आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर "“वोट चोर, यूरिया चोर” के नारे भी लगाए.
गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया
गिरिराज सिंह द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है. राहुल गांधी के सवालों का जवाब देने के बजाय भाजपा नेता टाला मटोली कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और जनता का विश्वास लगातार काम होता जा रहा है.
![]() |
| Kisan nyay yatra jeetu patwari |
ऐतिहासिक बलिदान का किया स्मरण
पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारे बुजुर्गों ने आजादी के लिए बलिदान दिया. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पंडित नेहरू ने देश के लिए बड़ा योगदान दिया है और आज हम सबको मिलकर यह विरासत बचाना है.
नेताओं की कट गई जेब
किसान खेत न्याय यात्रा के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जेव कतरों ने कई लोगों की जेब साफ कर दी. जानकारी के मुताबिक किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी की जेब से 11,300 रूपये नगद चोरी हो गए. वहीं चार अन्य लोगों ने भी नगद रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है.



0 टिप्पणियाँ