शिवपुरी (न्यूज़ डेस्क) : करैरा पुलिस ने चोरों पर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को की दिनों से चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी और ये लगातार चोरी को अंजाम दे रहे थे. तीन चोर रात्रि में किले के पीछे घने जंगल में पिकअप वाहन में भेंसो को लोड कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन चोरों को मौके पर दबोचा जिनके पास से पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल जप्त की की गईं.
![]() |
| Shivpuri, karera police ne bhens chor kiye girftar |
पुलिस ने भैंसों की कीमत लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये बताई है. गौरतलब हो की इन चोरों में एक उत्तरप्रदेश का है और दो चोर दिनारा के हैं. भैंस चोरी करने के लिए इन दोनों का सहारा लिया गया.
पुलिस ने जिस पिकअप वाहन को पकड़ा है वह पिकअप वाहन यूपी के रक्सा का है, जो जयंन्द्र लोधी पुत्र महेश लोधी का है जो स्वयं भी चोरी मे शामिल था. वहीं दो चोर नैतिक खटीक पुत्र नरेश खटीक, ग्राम तालपुरा दिनारा और दीपक वंशकार पुत्र रामजीलाल वंशकार ग्राम आवास दिनारा एवं गजेंद्र वंशकार पुत्र महेश वंशकार निवासी ग्राम बजाना रक्सा उत्तर प्रदेश का रहने बाला बताया है.

0 टिप्पणियाँ