दतिया (न्यूज़ डेस्क) : जिला दण्ड़ाधिकारी एवं कलेक्टर स्वप्निल वानखडे को गुरूकुल तिराहा पर एक होटल मालिक द्वारा फर्जी तरीके से नजूल एनओसी प्राप्त करने की शिकायत मिली थी. जिस पर दतिया कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए, अंतरिम स्थगन आदेश जारी किया था.
![]() |
| Datia collector ki karyvahi |
निर्माण कार्य हुआ बंद
कलेक्टर द्वारा 22 सितम्बर को उक्त निर्माणाधीन होटल की जांच के संबंध में आदेश जारी कर, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी नजूल एवं तहसीलार नजूल को संयुक्त रूप से जांच कर तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है.
जिसके परिपालन में अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी नजूल संतोष तिवारी एवं तहसीलदार नजूल अजय झा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने निर्माण कार्य को चलता देख निर्माण कार्य को रूकवाया और पंचनामा बनाकर होटल को सील किया.
उन्होंने होटल मालिक को प्रशासन का सहयोग करते हुए जांच पूर्ण होने तक निर्माण न करने की हिदायत दी.

0 टिप्पणियाँ