भोपाल (न्यूज़ डेस्क) : राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां मध्य प्रदेश के आईजी इंटेलीजेंस डॉक्टर आशीष खुद लूट के शिकार हो गए हैं. घटना चार इमली इलाके की है, जिस शहर का सबसे सुरक्षित और पॉश इलाका माना जाता है. यही नहीं इस क्षेत्र में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के सरकारी आवास भी स्थित हैं.
इसके बावजूद बाइक सवार बदमाशों ने दुस्साहसिक अंदाज में आईजी का मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
![]() |
| Ind24live.in |
डिनर के बाद टहलते समय हुई वारदात
मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10:00 बजे की है. डिनर के बाद आईजी डॉक्टर आशीष अपनी पत्नी के साथ टहलने निकले थे, तभी अचानक तीन बाइक सवार युवक आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपी कोलार गेस्ट हाउस तिराहे से चुना भट्टी की ओर भागे हैं.
पांच थानों की पुलिस जुटी तलाश में
घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. क्राइम ब्रांच सहित पांच स्थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका वही, इस मामले पर आधिकारिक बयान देने से पुलिस ने भी परहेज किया.
हबीबगंज थाने में दर्ज हुई शिकायत
आईजी डॉक्टर आशीष ने इस वारदात की शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज कराई है. इस घटना ने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि जिस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सफल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि जिस इलाके में राज्य के मंत्री और आला अफसर रहते हैं, वहां इस तरह की लूट पुलिस और प्रशासन की बड़ी नाकामी मानी जा रही है.
आरोपियों के हौसले बुलंद
यह घटना साफ तौर पर दर्शाती है कि अपराधी अब राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाकों में भी वारदात करने से नहीं डर रहे हैं. अब देखना यह होगा, कि पुलिस कितनी जल्दी यार उतने तक पहुंच पाती है और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को कैसे मजबूत करती है.

0 टिप्पणियाँ