शिवपुरी (न्यूज़ डेस्क) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 27 सितम्बर को नरवर प्रवास और सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. शुक्रवार को कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने नरवर पहुंचकर तैयारियों का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर चौधरी ने नरवर की कृषि उपज मंडी में बनाए जा रहे विशाल सभास्थल का जायजा लिया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मंच निर्माण, बैठने की सुविधा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, यातायात और पार्किंग प्रबंधन समेत हर पहलू की बारीकी से समीक्षा की. कलेक्टर ने संदीपनी स्कूल नरवर के नवीन भवन का अवलोकन कर उसकी तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, पार्किंग एवं साफ-सफाई की स्थिति का भी मुआयना किया।
कलेक्टर ने cmo को दिए निर्देश
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। निरीक्षण के दौरान करैरा विधायक रमेश खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, डीएफओ सुधांशु यादव, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन, एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मूले, एसडीएम करैरा शिवदयाल धाकड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही सीएमओ नरवर को विशेष रूप से स्वच्छता और पेयजल आपूर्ति पर ध्यान देने के निर्देश दिए.


0 टिप्पणियाँ