दतिया (न्यूज़ डेस्क): जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किला चौक पर पुतला फूंका गया. कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री विजयवर्गीय द्वारा आए दिन महिलाओं एवं बेटियों पर अनर्गल टिप्पणी की जा रहीं हैं.
राहुल और प्रियंका गांधी पर की थी टिप्पणी
गौरतलब हो की हाल ही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के भाई बहिन के पवित्र रिश्ते को लेकर मंत्री कैलाश विजवर्गीय द्वारा घटिया टिप्पणी की गई थी. इसी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा के नेतृत्व में सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए और किला चौक पर मंत्री विजवर्गीय का पुतला फूंका.
सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
पुतला दहन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नाराजगी जताई. अशोक दांगी बगदा ने कहा दुनिया में हर भाई और बहिन का रिश्ता बेहद व्यक्तिगत होता है यह आपसी विस्वास और सुरक्षा के अहसास से जुड़ा है, लेकिन नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजवर्गीय ने गुरुवार को किस घटिया सोच वाले चश्मे से देखने की कोशिश की. इससे साबित होता है कि भाजपा नेताओं की प्रदेश ओर देश की हमारी महिलाओं, बेटियों के प्रति क्या नजरिया रखते हैं. इनकी अनर्गल टिप्पणी से इनकी मानसिकता दर्शाती है कि ये लोग किस स्तर की सोच रखते है, भाजपा सरकार के संसदीय कार्य मंत्री का राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर अनर्गल घटिया टिप्पणी की ये बेहद अशोभिनीय है, भाजपा के नेता इस अनर्गल घटिया टिप्पणी पर अपने मंत्रीकैलाश विजवर्गीय से इस्तीफा ले, इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, अवधेश नायक, अजय शुक्ला शहर कांग्रेस अध्यक्ष, अनिल श्रीवास्तव, नरेंद्र गुर्जर, जिला कांग्रेस महामंत्री,रज्जन खान, रिंकू यादव, जिला कांग्रेस महामंत्री, मोहन कुशवाह जिला अध्यक्ष सेवादल,काले खान, विक्रम दांगी, सदाम, रामवीर दांगी, स्वदेश अहिरवार, फैसल खान आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ