Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा को लेकर जिगना पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई वाहनों के काटे चालान


दतिया (न्यूज़ डेस्क) : पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन पर मंगलवार की शाम जिले के अंतर्गत जिगना थाना पुलिस ने  वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो से अधिक सवारी वाले दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई.

थाना प्रभारी ने चलाया अभियान



जिगना थाना प्रभारी रचना माहौर ने पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई. दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और बिना हेलमेट मिले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई. वहीं  चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट बांधने व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश भी पुलिस के द्वारा दी गई. 


थाना प्रभारी ने क्या कहा 

थाना प्रभारी रचना माहौर ने कार्रवाई के बारे में बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. जिसके तहत ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट, मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटने की कार्रवाई की गई.





वाहन चालकों में मचा हड़कंप

पुलिस के इस चेकिंग अभियान को देखकर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों में हड़कंप दिखाई दिया. वाहनों की जांच होते देख अधिकांश वाहन चालकों ने पुलिस की नजर बचाकर रास्ता बदलकर निकलने में ही अपनी भलाई समझी.

इस दौरान कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए. पुलिस ने सभी पर चालानी कार्यवाई करते हुए वाहन के कागजात साथ लेकर चलने का निर्देश दिये.




क्यों चल रहा अभियान

हाईवे पर हो रही लगातार दुर्घटनाओं को रोकने के लिेए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है, वहीं हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाना, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना, गलत दिशा में चलना, ओवरलोडिंग तथा बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के वाहनों पर विशेष कार्रवाई कई जा रही है इस कार्यवाही में विनोद सेंगर, दीपक, धर्मेंद्र, गोविंद, कमलेश ,रन सिंह राजकुमार, एवं अन्य लोग मौजूद मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ